बचाव एवं राहत कार्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

Spread the love

नई टिहरी : टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने उत्तरकाशी जनपद के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में हताहत हुई व्यक्तियों एवं उनके परिजनों की प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों की शीघ्र कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि हम सम्बंधित अधिकारियों, जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के अधिकारियों से भी संपर्क किया। उन्हें भी त्वरित कार्यवाही के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को भी मोबाइल टीमों के साथ और अस्पताल में उचित व्यवस्था बनाए रखने के साथ तैयार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी फोन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस दु:खद घटना पर राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही लगातार निगरानी बनाये हुऐ हैं। सांसद ने कहा कि मैं इस संकट की घड़ी में स्थानीय लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और आप जनमानस से भी अपील करती हूं, कि वे भी इस आपदा की दु:खद घड़ी में राहत एवं बचाव कार्यों में जुट कर प्रभावितों तक हर संभव मदद पहुंचाएं। यह समय आपदा प्रभावित लोगों को उचित स्थान पर पहुंचाने और सहयोग करने का है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *