काशीपुर()। बाजपुर रोड स्थित हेमपुर इस्माइल में बाढ़ आने और ग्रामीणों के बाढ़ में फंसने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया। मौके पर पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य, फायर, रेडक्रास, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। मॉकड्रिल के दौरान टीम ने बाढ़ में फंसे पांच लोगों को रेस्क्यू कर निकाला और इलाज के लिये अस्पताल ले गई। मॉकड्रिल की जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र रुद्रपुर के सभागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग से मॉनिटरिंग की गई। सोमवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि अत्यधिक वर्षा से हेमपुर इस्माइल में बहल्ला नदी का जल स्तर बढ़ गया है। अत्यधिक जलभराव से कुछ लोग फंस गये हैं। जिससे प्रशासन अलर्ट हो गया। सुबह 10.26 बजे आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। टीम ने मौके पर पहुंचने के रास्ते पर खड़े वाहनों को हटवा दिया। 10.28 बजे एनडीआरएफ, स्वास्थ्य, रेडक्रास, फायर, होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ इंस्पेक्टर ने टीम को दिशा निर्देश देकर रेस्क्यू शुरू किया। वहीं पुलिस ने 10.30 बजे हाइवे पर जीरो जोन कर दिया। 10.37 बजे बाढ़ के पानी में फंसे पहले व्यक्ति को रेस्क्यू कर एंबुलेंस तक लाया गया। वहीं 10.40 बजे सीओ दीपक कुमार व 10.41 बजे तहसीलदार पंकज चंदोला भी मौके पर पहुंच गये। 10.47 बजे तक टीम ने पांच लोगों को रेस्क्यू किया। जिन्हें एंबुलेंसे से डिग्री कॉलेज में बनाये गये स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉ. गोविंदर सिंह व चीफ फार्मेसिस्ट विनोद भट्ट की टीम द्वारा उनका इलाज किया गया।