आपदा प्रभावित सुमना-2 इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, 03 शव और बरामद
चमोली। आपदा प्रभावित सुमना-2 इलाके में सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रहा। रेस्क्यू के दौरान सोमवार 03 शव और बरामद किए गए। इस हादसे में अब तक 15 लोगों के शव बरामद किए जा चुके है। जबकि 384 मजदूरों को सुरक्षित है जिसमें से 7 घायलों का इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया रेस्क्यू कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे है। राहत कार्यो की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक इस हादसे में बीआरओ के 15 मजदूरों के शव बरामद हुए है। जोशीमठ अस्पताल में अब तक 13 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द करने के साथ-साथ मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने तथा परिजनों को आपदा मानकों के अनुसार आर्थिक सहायता देने हेतु कार्रवाई की जा रही है। सुमना हादसे में अब तक जिन शवों की शिनाख्त की गई है वो सभी झारखंड राज्य के है। जिलाधिकारी ने झांरखड राज्य सरकार से समन्वय करते हुए शवों को भेजने हेतु आवश्यक कार्रवाई भी कर दी है। वही मलारी-रिमखिम सड़क मार्ग पर बीआरओ, आईटीबीपी तथा एसडीआरएफ के जवान बर्फ हटाने में जुटी है और जल्द से जल्द मार्ग को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है। बताते चले कि मलारी-रिमखिम सड़क मार्ग पर सुमना-2 के पास शुक्रवार को हिमनद टूटने से बीआरओ के दो कैंपों को भारी नुकसान पहुॅचा। इस हादसे में बीआरओ के कुछ मजदूर बर्फ में दब गए थे। तब से लेकर यहॉ पर सेना, आईटीबीपी, बीआरओ तथा जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे है।