हरिद्वार। अलग अलग गंगा घाटों पर डूब रहे चार कांवड़ियों को जल पुलिस ने बचा लिया। कांवड़ियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने जल पुलिस व एसडीआरएफ का आभार जताया। हरकी पैड़ी क्षेत्र के हाथी पुल के नीचे एक कांवड़िए के फंसे होने की सूचना मिली। आनन फानन में जल पुलिस के जवान मौक पर पहुंच गए। गोताखोरों ने चेन पकड़कर जैसे तैसे डूब रहे कांवड़िए संजय पुत्र रविंद्र निवासी रोहतक हरियाणा को सकुशल बाहर निकाल लिया। उधर, एसडीआरएफ के एएसआई दीपक मेहता ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में डूब रहे एक कांवड़िए को बचा लिया। उसके बेहोश होने पर उसे तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई। कांवड़िए अजय पुत्र कुणाल निवासी सोनीपत हरियाणा को उसके परिचितों के सुपुर्द किया गया। वही दूसरी तरफ दीवान सिंह (17) पुत्र प्रमोद निवासी गाजियाबाद यूपी को गंगा में नहाते हुए डूबने से बचा लिया गया। राहत बचाव में एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल आशिक अली शामिल रहे।