महाविद्यालय में शोध कार्यशाला का शुभारंभ
पिथौरागढ़। नगर के एलएसएम महाविद्यालय में शोध कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। बीते रोज प्राचार्य पीएस नेगी ने विधिवत शोध कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शोधार्थियों को शोध के महत्व से अवगत कराते हुए बेहतर तरीके से कार्य करने की सलाह दी। कार्यक्रम समन्वयक ड़ माया जोशी ने बताया कि छह माह तक शोध कार्यशाला की समयावधि रहेगी। संचालन ड़ डीबी सिंह, ड़एसके आर्य ने किया। यहां ड़ प्रेमलता पंत, ड़ डीके उपाध्याय, ड़ शंकर मंडल, ड़ विपिन पाठक, ड़ भानुप्रताप सिंह गौतम, ड़ सोनी टम्टा, ड़ मंजुल सहित कई लोग मौजूद रहे।