सीयूईटी के प्रवेश पत्र जारी न होने से छात्रों में आक्रोश
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर से आयोजित सीयूईटी परीक्षा देने से वंचित छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र जारी न होने पर एनएसयूआई छात्र संगठन, जय हो छात्र संगठन एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने तत्काल परीक्षा के आयोजन में हो रही अव्यवस्थाओं का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की मांग की।
गुरुवार को एनएसयूआई के सूरज नेगी, एबीवीपी के अमन पंत एवं जय हो छात्र संगठन के कैवल्य जखमोला के नेतृत्व में छात्र गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट एवं सीयूईटी के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल कुमार नौटियाल से मिले। इस दौरान उन्होंने परीक्षा के आयोजन में बरती जा रही अव्यवस्थाओं पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। छात्र नेता सूरज नेगी, कैवल्य जखमोला, अमन पंत ने कहा कि एनटीए द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों के परीक्षा केंद्र मेरठ, बरेली जैसे स्थान आवंटित किए थे। पहाड़ की भौगोलिक परिस्तिथियों के कारण छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गये। इस मामले में गढ़वाल विवि प्रशासन ने परीक्षा केंद्र दूर होने के चलते जो छात्र परीक्षा से वंचित रह गये थे उनकी परीक्षा गढ़वाल विवि में करवाए जाने कर आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए हैं। (एजेंसी)