नगरपालिका के निर्णय से व्यापारियों में आक्रोश
पिथौरागढ़। अग्निकांड में अपनी दुकानें गवां चुके व्यापारियों पर अब सरकारी नियमों की मार पड़ी है। नगरपालिका ने दुकान निर्माण पर रोक लगा दी है। कहा कि जब तक घटना की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, उक्त स्थान पर दुकानों का संचालन नहीं होगा। नगरपालिका के इस निर्णय के बाद व्यापारियों में आक्रोश है।
नगर के गांधी चौक बाजार में सोमवार रात आग से 14 दुकानें जलकर राख हो गई थी। इससे व्यापारी सड़क पर आ गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि वे फिर से अपने जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी मंशा पर सरकारी तंत्र ने नियमों की बेड़ी लगा दी है। मंजू, आजम, मदन सिंह बुदियाल का कहना है कि दुकान से ही उनके परिवार का गुजारा होता है। बीते दिनों हुए हादसे के बाद उन पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में वे अब फिर से दुकान संचालित करना चाहते हैं। परंतु प्रशासन का कहना है कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक दुकानों का निर्माण नहीं किया जाएगा। नगरपालिका ने इसके लिए नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं। प्रशासन ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं।
गांधी चौक बाजार में हुए अग्निकांड की मजिस्ट्रेट जांच होनी है। जांच रिपोर्ट आने तक उक्त स्थान पर निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है। – पीएस बोहरा, ईओ नगरपालिका धारचूला।