डामरीकरण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश
पिथौरागढ़। गौडीहाट में डामरीकरण न होने से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि दो साल से वे डामरीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को स्थानीय निवासी पूरन सिंह धारियाल ने कहा कि वर्ष 2022 के दौरान मुख्य बाजार की सड़क धंस गई। इससे सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए। बाद में लोनिवि ने उक्त गड्ढों में मिट्टी डालकर भर दिया। अब वहीं मिट्टी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। उन्होंने कहा कि मिट्टी उड़कर दुकानों और लोगों के घरों के भीतर पहुंच रही है। लोग लंबे समय से लोनिवि से गड्ढों में डामरीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र ही डामरीकरण नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।