आरक्षण व्यवस्था का लाभ नहीं मिलने पर आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरकारी पदों पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलने पर अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि सीमेट, डायट, रमसा जैसे महत्वपूर्ण पदों पर आरक्षण व्यवस्था का पालन नहीं हो रहा है।
गुरुवार को अनूप कुमार पाठक की अध्यक्षता में एससी, एसटी शिक्षक एसोसिएशन की आनलाइन बैठक आयोजित की गई। सदस्यों ने कहा कि राज्य में सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती की विज्ञप्तियों में एससी, एसटी वर्गों को पर्याप्त पद आवंटित नहीं हो रहे हैं। प्रतिनियुक्तियों में भी आरक्षण व्यवस्था का पालन नहीं हो रहा है। कई विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानांतरण होने पर अनुसूचित जाति, जनजाति के वरिष्ठ अध्यापक होने के बाद भी सामान्य जाति के कनिष्ठ शिक्षकों को प्रभार सौंपा जा रहा है, जो कि विभागीय नियमों की अनदेखी है। कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गढ़वाल मंडल के सातों जनपदों से एक-एक महिला शिक्षक को सावित्री बाई फुले सम्मान के लिए चुना जाएगा। जिन्हें आने वाली बैठकों में सम्मानित किया जाएगा। बैठक में इंटर की बोर्ड परीक्षा में गणित विषय में सात अंक व हाईस्कूल के गणित में पांच अंक के प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर पूछे जाने पर भी आक्रोश जताया। उन्होंने प्रश्न पत्र तैयार करने वाली समिति के सदस्यों पर कार्रवाई करने की मांग की है। समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली छात्रवृत्ति का सरलीकरण किए जाने की मांग की है। बैठक में मांगेराम मौर्य, मधुबाला, सुशील, सुनील टम्टा, मनोहर प्रसाद आर्य, बृजेंद्र आर्य, जगदीश राठी, कमल टम्टा, दिनेश शाह, रोशन लाल शाह, रमेश गरकोटी, मेघराज सिंह, राकेश मौजूद रहे।