शौचालय की दुर्दशा पर नाराजगी, व्यवस्था सुधार की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुराना गढ़वाल टाकेज के समीप बने शौचालय की दुर्दशा पर सेवा निवृत्त वन अधिकारी व कर्मचारी समिति ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि नगर निगम बदहाल शौचालयों की स्थिति में सुधार की सुध नहीं ले रहा है। व्यवस्था में सुधार के लिए समिति के सदस्यों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया है।
सेवानिवृत्त वन अधिकारी व कर्मचारी समिति के अध्यक्ष आरपी पंत, राजेंद्र जजेडी, राजेश जदली ने कहा कि गढ़वाल टाकीज के निकट विगत कई सालों से शौचालय का निर्माण करवाया गया था। लेकिन वर्तमान में उक्त शौचालय की दुर्दशा हो रखी है। शौचालय की नियमित सफाई न होने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय के ठीक सामने टैंपो स्टैंड भी बना हुआ है। जहां से लगातार लोगों का आना जाना लगा रहता है। शौचालय की गंदगी सड़क पर बह रही है। शौचालय की सफाई न होने से चारों तरफ गंदगी का अंबार पसरा हुआ है। जिससे महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। कहा कि शौचायल की नियमित सफाई नहीं की गई तो जन सहयोग से आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।