11 इंस्पेक्टर, आठ सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
हरिद्वार(आरएनएस)। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने जिले में एसओ-इंस्पेक्टरों के देर रात तबादले किए। 12 थाने,कोतवाली प्रभारियों की कुर्सी हिलाते 11 इंस्पेक्टर व आठ सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट अब मंगलौर के कोतवाली प्रभारी होंगे। वहां कोतवाल रहे महेश जोशी को पुलिस कार्यालय में तैनाती दी गई है। भगवानपुर में तैनात प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण को लक्सर कोतवाली भेजा गया है। पथरी में तैनात इंस्पेक्टर रमेश तनवार अब इंस्पेक्टर भगवानपुर होंगे। लक्सर कोतवाल अमरचंद शर्मा को कनखल इंस्पेक्टर का दायित्व दिया गया है। एसओजी प्रभारी विजय सिंह को कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर और यहां से इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को एसएसपी के वाचक की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल को प्रभारी हाईकोर्ट सेल से सीआईयू प्रभारी हरिद्वार, रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल को प्रभारी हाईकोर्ट सेल, एसएसपी के वाचक आरके सकलानी को कोतवाली प्रभारी सिविल लाइंस रुड़की, बहादराबाद इंस्पेक्टर रविंद्र शाह को कलियर , एसओ कनखल नितेश शर्मा को एसओ श्यामपुर, एसओ खानपुर मनोहर भंडारी को एसओ सिडकुल, नरेश राठौर को सिडकुल से एसओ बहादराबाद , कलियर से जहांगीर अली को प्रभारी सीआईयू रुड़की, एसओ श्यामपुर विनोद थपलियाल को एसओ खानपुर, रुड़की सीआईयू प्रभारी रविंद्र कुमार को एसओ पथरी, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा को एसओ झबरेड़ा और यहां से एसओ धर्मेंद्र राठी को एसआईएस शाखा भेजा गया है।