देहरादून(। हरियावाला ग्राम सभा में पिछले कुछ दिनों से घरों में गंदा पानी आने से लोगों के सामने स्वच्छ पानी न मिलने का संकट आ खड़ा हुआ है। पानी में इतनी गंदगी आ रही है कि पानी पीने लायक ही नहीं है। क्षेत्रीया निवासी धीरज बष्टि का कहना है कि क्षेत्र में काफी समय से पानी में मिट्टी आ रही है। इस पानी का प्रयोग न ही कपड़े धोने में किया जा सकता है न ही घर के अन्य कामों के लिए। पीने के लिए यह पानी बिल्कुल योग्य नहीं हैं। यह गंदा पानी सीधे घरों की पानी की टंकियों में चढ़ जाता है। इससे पानी की टंकी में भी मिट्टी जमा हो जाती है। यही पानी टंकी से होते हुए वॉटर फिल्टर में जाता है जिससे फिल्टर के खराब होने की संभावना बनी हुई है। गंदे पानी के आने से कुछ लोग पानी के टेंकर मंगाकर पानी की पूर्ति कर रहे है। वहीं कुछ लोग प्राकृतिक जल स्त्रोत के माध्यम से पानी की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। मनीष कुमार का कहना है कि हम लोगों ने जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता से बात की है। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए कुछ दिनों का समय मांगा है।