भू-धंसाव से आवासीय भवनों को खतरा
रुद्रप्रयाग : ऊखीमठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मक्कू के राजस्व ग्राम ग्वाड़ और दिलणा के बीच लंबे समय से हो रहे भूधंसाव से ग्रामीणों के आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने जल्द मामले में कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि मक्कू ग्राम पंचायत क्षेत्र के राजस्व ग्राम ग्वाड़ व दिलणा के बीचों बीच एक बड़े क्षेत्र में बीते तीन-चार वर्षों से भूधंसाव हो रहा है। उक्त भू-धंसाव वाले क्षेत्र में स्थित आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों की कई नाली कृषि भूमि भूधंसाव की भेंट चढ़ गई है। साथ ही ताला-बरंगाली-मक्कू मोटर मार्ग सहित गांव के अन्य पैदल मार्ग भी इसकी जद में आ गए हैं। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ का मुख्य पैदल मार्ग भी जर्जर स्थित में है। वर्तमान समय में जिला पंचायत के अधीन इस मार्ग को दुरुस्त करने के लिए बीडीसी बैठक और तहसील दिवसों के माध्यम से पिछले पांच वर्षों से रखा गया है। लेकिन इस ओर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से शीघ्र भूधंसाव का उपचार (का उपचार करवाने व जिला पंचायत को दो किमी लंबे पैदल मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की। (एजेंसी)