विवेक विहार कालोनी वासियों ने की नाले नालीयों पर किए अतिक्रमण को हटाने की मांग
हरिद्वार। मध्य हरिद्वार स्थित पश कालोनी विवेक विहार में नाले व नालियों के ऊपर अवैध अतिक्रमण के चलते जल निकासी नहीं होने से नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे कालोनीवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कालोनीवासियों न नगर निगम प्रशासन से नाले नालियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। कालोनीवासी अशोक भाटिया, नरेश कुमार वर्मा, इशु कुमार, एसके तोमर आदि ने बताया कि कालोनी के नाले व नालियों पर अवैध रूप से निर्माण किए जाने के कारण नाले व नालियां अवरूद्घ हो गए हैं। बरसात में जल निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी घरों में भर जाता है। सामान्य दिनों में भी नालियों का पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिससे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कालोनी में नाले नालियों पर अतिक्रमण कर कई जगह फुलवारी लगा ली गयी है तो किसी ने नाले पर अतिक्रमण दुकानें व शौचालय बना लिए हैं। नाली के ऊपर ही सीवर लाईन का पाईप डाले जाने के कारण नाली की सफाई नहीं हो पा रही है। कचरे से अटी पड़ी नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। दो दिन से हो रही बरसात के कारण कालोनी के रास्ते तालाब बने हुए हैं। जिससे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कालोनीवासी महेश कुमार वर्मा, इन्द्रमोहन, एससी कटियार, एनएस नेगी, अविनाश कुमार, अमित चंदवानी, जयदेव राठी, आर गोयल, ओमप्रकाश, शंकर, संदीप, एम गोयल, कांछी गिरी, दीपक, वासुदेव आदि ने कहा कि नगर निगम प्रशासन से नाले नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गयी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मजबूरन धरना प्रदर्शन व आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
विवेक विहार कालोनी वासियों ने की नाले नालीयों पर किए अतिक्रमण को हटाने की मांग ———————————–14
हरिद्वार। मध्य हरिद्वार स्थित पश कालोनी विवेक विहार में नाले व नालियों के ऊपर अवैध अतिक्रमण के चलते जल निकासी नहीं होने से नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे कालोनीवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कालोनीवासियों न नगर निगम प्रशासन से नाले नालियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। कालोनीवासी अशोक भाटिया, नरेश कुमार वर्मा, इशु कुमार, एसके तोमर आदि ने बताया कि कालोनी के नाले व नालियों पर अवैध रूप से निर्माण किए जाने के कारण नाले व नालियां अवरूद्घ हो गए हैं। बरसात में जल निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी घरों में भर जाता है। सामान्य दिनों में भी नालियों का पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिससे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कालोनी में नाले नालियों पर अतिक्रमण कर कई जगह फुलवारी लगा ली गयी है तो किसी ने नाले पर अतिक्रमण दुकानें व शौचालय बना लिए हैं। नाली के ऊपर ही सीवर लाईन का पाईप डाले जाने के कारण नाली की सफाई नहीं हो पा रही है। कचरे से अटी पड़ी नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। दो दिन से हो रही बरसात के कारण कालोनी के रास्ते तालाब बने हुए हैं। जिससे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कालोनीवासी महेश कुमार वर्मा, इन्द्रमोहन, एससी कटियार, एनएस नेगी, अविनाश कुमार, अमित चंदवानी, जयदेव राठी, आर गोयल, ओमप्रकाश, शंकर, संदीप, एम गोयल, कांछी गिरी, दीपक, वासुदेव आदि ने कहा कि नगर निगम प्रशासन से नाले नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गयी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मजबूरन धरना प्रदर्शन व आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।