गर्मी की तपिश में बिजली कटौती से परेशान क्षेत्रवासी
रुद्रपुर। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। गुरुवार को दिनभर बिजली गुल रही। बाजार भी सूने रहे। शहर के आधे क्षेत्र में तो मध्य रात से गुरुवार दोपहर तक बिजली की आपूर्ति ही ठप रही। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, गर्मी की वजह से बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। लोग गर्मी से बचने के लिए अपने घरों या फिर आसपास के बाग-बगीचों में पेड़ की छांव के नीचे रहते दिखाई दिए।
तपिशभरी गर्मी से गुरुवार को बाजार में लोगों की आवाजाही कम रही। इसके अलावा नगर के वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार समेत कई वार्डों में मध्य रात करीब 12 बजे घ्बत्ती गुल हो गई। कई स्थानों में आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। गुरुवार को नगर व ग्रामीण अंचलों में अघोषित बिजली की रोस्टिंग से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। ऐसे में नगरीय व ग्रामीण अंचलों के लोगों में बिजली की कटौती से विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश है। पर्याप्त बिजली न मिलने की वजह से पानी का संकट भी बढ़ रहा है। नगरवासियों ने विद्युत विभाग से अघोषित कटौती बंद करने की मांग की। इधर, यूपीसीएल के एसडीओ ने बताया कि मध्य रात केबल जलने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। जिसकी मरम्मत हो चुकी है। रोस्टिंग भी हो रही है। जल्द ही आपूर्ति सुचारु भी कर दी जाएगी।