सरदाल पटेल के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गया। इस दौरान छात्राओं ने सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
प्रधानचार्य रेनू गौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय एकता सद्भाव, बंधुत्व की भावना व प्रेरणा प्रदान करने वाला दिन है। इस दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत छात्राओं ने कन्नड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। कला शिक्षिका नीलम नेगी ने चित्रकला प्रतियोगिता करवाई, सुषमा नेगी ने क्विज प्रतियोगिता। हिंदी प्रवक्ता परीक्षा भंडारी ने कन्नड़ भाषा पर चैलु बिन मुद्दीन मक्कडे कन्नड़ गीत गाया। इस दौरान छात्राओं द्वारा कर्नाटक का नक्शा भी बनाया गया। खेल महाकुंभ में खेल प्रभारी अनीता ने अपने बच्चों को प्रतिभाग कराया। खेल महाकुंभ की छात्राओं कमला, तान्या, दिया, मानसी नेगी को मेडल पहनाए गए। आराधना रावत, पद्मिनी शर्मा, पूनम वर्मा, सुमनलता रावत, विमला तरियाल, रंजना कुकरेती, इंद्रा बाला, विमला टम्टा, मनीषा, सुषमा डोबरियाल निरुपमा, गीतिका नेगी, अर्चना, पुष्पा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। सुमन लता रावत ने राष्ट्रीय एकता पर गीत गाया।