फरियादियों की समस्याओं का समय पर करें निराकरण

Spread the love

अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने किया कोतवाली का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने पुलिस कर्मी व अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए है। कहा कि जनता को पुलिस से कई उम्मीदें होती हैं। ऐसे में पुलिस कर्मियों को पूरी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए।
बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली ने कोतवाली का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी व सीओ ने कोतवाली में मौजूद हथियारों का जायजा लिया। साथ ही मौजूद पुलिस कर्मियों को राइफल खोलने व बंद करने को भी कहा। इसके उपरांत एएसपी ने आपदा के दौरान बचाव कार्या में प्रयोग होने वाले उपकरणों के बारे में भी पुलिस कर्मियों से जानकारी ली। कहा कि आपदा के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों के बारे में प्रत्येक पुलिस कर्मी व अधिकारी को जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कोतवाली के मालखाने में रखे जब्त सामान के बारे में भी जानकारी ली। कहा कि शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस को गंभीरता से कार्य करना होगा। कोतवाली में पहुंचने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या का समय पर निराकरण करें। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *