हरेला पर्व पर रोपे पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

Spread the love

जयहरीखाल, थलीसैंण महाविद्यालय और नगर पंचायत में रोपे विभिन्न प्रजाति के पौधे
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन/थलीसैंण : भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण, नगर पंचायत थलीसैंण में बुधवार को हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्राध्यापकों एवं छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
प्रोफेसर एस.पी. माधवाल ने हरेला पर्व की शुभकामना देते हुए पर्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” एवं “हरेला का त्योहार मनाओं, धरती माँ का ऋण चुकाओं” थीम के तहत एनएसएस वाटिका, भक्त दर्शन वाटिका सहित महाविद्यालय परिसर में पौधे रोपे गये। इस अवसर पर डॉ. अजय रावत, सतीश पोखरियाल, राजीव रजवार, विमल रावत, अनिल, रूप सिंह, अजय, हंस फाउंडेशन से श्रीमती रेखा देवी व श्रीमती सुनीता देवी मौजूद रही। उधर, नगर पंचायत थलीसैंण अध्यक्ष श्रीमती _वीरा_ देवी की अध्यक्षता में हरेला पर्व पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत, वन विभाग, तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधे रोपे। कार्यक्रम में सभासद साक्षी देवी, दीपा देवी, दीपक रावत, सुरेन्द्र्र ंसह रावत, मनोज नेगी, अमिता देवी आदि मौजूद थे। वहीं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हरेला पर्व पर महाविद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” एवं “हरेला का त्योहार मनाओं, धरती माँ का ऋण चुकाओं” थीम के अंतर्गत फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण का संतुलन करता है। कहा कि हरेला पर्व हमें एकजुट होकर प्रकृति की रक्षा का संदेश देता है। साथ ही इस पर्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संदेश के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक रावत ने कहा कि सभी को पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेना होगा।

छात्रों ने ली रोपित पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी
लैंसडौन : हर वर्ष की तरह आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष का थीम मेरा पेड़ मेरा दोस्त के अन्तर्गत विद्यालय के प्रार्थना सभा में कक्षा दसवीं की छात्रा ने हरेला पर्व के विषय की जानकारी दी।


बुधवार को हरेला पर्व के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने जामुन, माल्टा, बांज, आंवला, देवदार, मोरपंख आदि के लगभग 30 पौधे लगाए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि पर्व का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ना एवं उनके हृदय में प्रकृति के प्रति प्यार व संवेदना उत्पन्न करना है। विद्यार्थियों ने भी इस मुहिम से जुड़कर अपने आस पास बढ़-चढ़ कर वृक्षारोपण किया। साथ ही सभी ने रोपित पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया है।

हरेला पर्व पर डांगी और नांव गांव में रोपे पौधे
पौड़ी : उत्तराखंड की प्रकृति एवं संस्कृति के समन्वयक हरेला पर्व के शुभ अवसर पर गढ़वाल राजा के सेनापति वीर पुरिया नैथानी की पैतृक जन्म स्थली मूसा की नांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी एवं वन सिविल सोयम सतपुली प्रभाग के सहयोग से पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएलवी जगमोहन डांगी, डिप्टी रेंजर मदन सिंह, वन दरोगा मनोज उनियाल, वन कर्मी प्रदीप पाल, राजस्व उप निरीक्षक दौलत सिंह नेगी, राकेश बिष्ट, प्रीति बिष्ट, वन पंचायत सरपंच संतोष नैथानी, पूर्व प्रधान सुदामा प्रसाद नैथानी, फायर वाचक विकास कुमार आदि ने पौधे रोपे। वहीं ग्राम पंचायत डांगी में भी पूर्व प्रधान भगवान सिंह चौहान की अध्यक्षता में महिलाओं ने हरेला पर्व पर पंचायत भवन पितृ स्थली प्राकृतिक स्रोतों में माँ के नाम एक एक पेड़ लगाया है। इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती नीतू लिंगवाल, धीरज सिंह चौहान, संतोष कुमार, कांता देवी, पुष्पा देवी, कांति देवी, वृंदा रावत, अंकित नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *