पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकास खंड सभागार खिर्सू में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चतर सिंह रावत की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेसजनों ने आगामी चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की।
इस मौके पर चतर सिंह रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाई जाएगी। इस उन्होंने भाजपा की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि आज देश में मंहगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है। आलम यह है कि युवाओं को प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाना पड़ रहा है। ब्लॉक में यूथ कांग्रेस सम्मेलन, महिला कांग्रेस सम्मेलन, सैनिक प्रकोष्ठ सम्मेलन एवं अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मिशन 2022 को सफल बनाने हेतु समस्त ब्लॉक के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अभी से पार्टी हित में एकजुट होना सुनिश्चित करें। साथ ही कांग्रेस पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लें। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह, जगमोहन सिंह रावत, सुमन नेगी, बिजेंद्र, हुकम सिंह, रविंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक घिल्डियाल, मोहित राणा, संदीप आदि उपस्थित रहे।