बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शैल शिल्पी विकास संगठन की ओर से बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सदस्यों ने समाज हित में डॉ.अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सिमलचौड़ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किय गया। संगठन के महासचिव विकास आर्य ने कहा कि बचपन से ही आर्थिक और सामाजिक भेदभाव देखने वाले अंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में पढ़ाई शुरू की थी, इतना ही नहीं बाबा साहेब को स्कूल में भी काफी भेदभाव झेलना पड़ा था। बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। मुख्य अतिथि मीना बछवाण ने कहा कि उन्होंने देश के संविधान का निर्माण कर सभी वर्ग के लोगों को एक समान मतदान करने का अधिकार दिलवाया। देश के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। हम सबको उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान अनूप कुमार पाठक, दिलबर शाह, धीरज धर बछवाण, विनोद कुमार, विनीता भारती, मनवरसिंह आर्य, प्रमोद चौधरी और अनिल प्रधान सहित संगठन से जुड़े सभी लोग मौजूद रहे। वहीं, जनाधिकार मंच की ओर से बाबा आंबेडकर की 131वीं जयंती पर मंच कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन कर देश के लिए दिए गए उनके योगदान को याद किया। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने बाबा साहेब के तीन मूल मंत्रों- शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, का अनुसरण करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष आशाराम, उपाध्यक्ष शहनाज शम्सी व सचिव मुकेश कुकरेती सहित मंच के सभी सदस्य मौजूद रहे।