नेता जी के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पदमपुर मोटाढाक ने ऑनलाइन मनाई नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पदमपुर मोटाढाक के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्वयं सेवियो ने देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस के देश प्रेम, त्याग और बलिदान को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्र सौरभ कुमार, नितेश भट्ट, श्वेता रावत, श्रुति पांडे, ज्योति रावत आदि ने विचार व्यक्त कर नेता जी त्याग और देश प्रेम के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने कहा कि हम सभी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन एवं देश प्रेम की भावना से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद भट्ट ने किया।