विद्यालय को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लालपानी क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत ईको क्लब के तत्वावधान में अभियान चलाकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों एवं शिक्षिकाओं ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। साथ ही विद्यालय को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता जिरवाण ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते विद्यालय में पठन-पाठन की गतिविधियां संचालित न होने से विद्यालय के चारों तरफ झाडियां उग गयी थी। खेल मैदान में भी घास उगने से छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों की समस्या को देखते हुए शिक्षक अभिभावक संघ के सहयोग से ईको क्लब के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर पीटीए संघ के अध्यक्ष चंद्रेश लखेड़ा, एसएमसी की अध्यक्ष सतेश्वरी देवी सहित अभिभावक एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं मौजूद थी।