जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु गोरखनाथ पर्यावरणीय संरक्षण एवं संवर्धन समिति की ओर से बुधवार को दुगड्डा ब्लाक के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय और देवीखाल के ग्राम बादकोट में पौध रोपण किया गया। इस दौरान आम, अमरूद, अनार, कटहल, हरड़ और बहेड़ा आदि के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि मानव जीवन में वनों को महत्वपूर्ण स्थान है, वन है तो जीवन है। इसलिए लोगों को अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा करनी चाहिए।
इस मौके पर समिति महासचिव सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण में लगातार परिवर्तन हो रहे हैं। पौध रोपण करने से ही इस तरह के परिवर्तनों से बचा जा सकता है। इसलिए सभी को अपने जीवन में पौध रोपण अवश्य करना चाहिए। कहा कि समिति की ओर से क्षेत्र के धार्मिक स्थानों और विद्यालयों में लगातार पौध रोपण करते हुए लोगों को इस संबध में जागरूक भी किया जा रहा है। इस दौरान अशोक नेगी, मोहन सिंह नेगी, बलबीर्र ंसह बिष्ट, प्रधानाध्यापक देवेन्द्र सिंह रावत, मनेंद्र सिंह रावत, आशीष गौड़, शशिबाला, बहादुर सिंह मेहरा, एसएन पोखरियाल, सुनील नेगी, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद रहे।