जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समाज में लगातार बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति पर ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच ने चिंता व्यक्त की है। कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए मंच की ओर से अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान समाज को नशामुक्त बनाने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया गया।
समाज सेवी प्रकाश कोठारी के जन्म दिन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने कहा कि समाज में लगातार नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। नशा एक समाजिक बुराई है। इसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। समाज सेवी सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि हमें अपने बच्चों को बेहतर संस्कार देने चाहिए। जिससे वह समाजिक हित में अपना योगदान दें। नागरिक मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी ने शादी समारोह व अन्य कार्यों में बढ़ रहे शराब के चलन पर चिंता व्यक्त की। कहा कि नशे के खिलाफ शासन-प्रशासन को भी गंभीरता से कार्य करना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष पीएल खंतवाल, शिव प्रकाश कुकरेती, डा. रमाकांत कुकरेती, अन्नपूर्णा जोशी, एसएन नौटियाल, इंद्रमणि देवरानी, शंकर दत्त गौड़, सुदीप बौंठियाल, सुनील नवानी आदि मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन जनार्दन प्रसाद ध्यानी ने किया।