जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल सर्वोदय मंडल की ओर से बुद्ध जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सदस्यों ने समाज सेवा के लिए बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सोमवार को सतेंद्र नगर कौड़िया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सदस्यों ने बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए समाज सेवा में उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि बुद्ध ने समाज को बेहतर मार्ग पर चलने का संदेश दिया। प्रोफेसर बीसी शाह ने कहा कि गौतम बुद्ध के पंचशील सिद्धांत बौद्ध धर्म के नैतिक आधार हैं। जिसमें पांच प्रमुख उद्देश्य शामिल हैं हिंसा न करना, चोरी न करना, ब्याभिचार न करना, झूठ न बोलना और नशा न करना, ये सिद्धांत सभी बौद्धों, चाहे वह भिक्षु हों या गृहस्थ के लिए आचरण के मार्ग दर्शक के रूप में कार्य करते हैं। गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि बुद्ध द्वारा प्रदान किये गए पंचशील सिद्धान्त जीवन के प्रति सहज दृष्टिकोण का परिचय देते हैं। ऐसे में इन सिद्धांतों का पालन कोई भी कर सकता है फिर चाहे वह किसी भी धर्म का मानने वाला ही क्यों न हो। इस मौके पर कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति के अध्यक्ष विनय किशोर रावत, डा. गीता रावत शाह, राकेश कुमार अग्रवाल, शूरबीर खेतवाल, डा. शील सौरभ रावत, मंजू रावत, श्रद्धासुमन नेगी, नेत्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।