जीवन में योग को अपनाने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पतंजलि योगपीठ की ओर से मवाकोट में आयोजित छ: दिवसीय योग शिविर सम्पन्न हो गया। इस दौरान लोगों ने स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनाने का संकल्प लिया।
मवाकोट स्थित गेंद मेला मैदान में छ: दिवसीय सांयकालीन योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग शिविर का संचालन पूर्णकालिक सेवाव्रती एवं मुख्य योग प्रशिक्षक नीरज नेगी ने किया। उन्होंने शिविरार्थियों को वर्तमान में हो रही हृदय, उक्त रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल, किडनी, लिवर, कमर व जोड़ों का दर्द, पेट संबंधित विकारों से लेकर कैंसर जैसी लाइफ स्टाइल बीमारियों में योग-प्राणायाम के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। योग शिविर का आयोजन स्थाई योग कक्षा गोरखपुर के सहयोग से हुआ। इस मौके पर योग शिक्षक भगेश्वरी, सुषमा बिष्ट, शिब्बा देवी, सीमा नेगी, लक्ष्मी बौंठियाल, अनिता रावत, नीलम, मीना नेगी, सुनीता रावत आदि मौजूद रहे।