गांधी व शास्त्री के विचारों पर चलने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गढ़वाल सर्वोदय मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सदस्यों ने समाज हित में गांधी व शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में वयोवृद्धा गांधीवादी शशिप्रभा रावत ने कहा कि गांधी जी ने अस्पृश्यता को समाज का कलंक तथा घातक रोग माना। उन्होंने अस्पृश्यता निवारण अभियान चलाने की जरूरत की बात भी कही थी। कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी विश्व के प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक थे। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के संबध में वक्ताओं ने कहा कि वे सरलता, सादगी, ईमानदारी व सहजता की मूर्ति थे व फिजूल खर्ची के घोर विरोधी थे। उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा देकर जवानों व किसानों में नई ऊर्जा का संचार किया था। कार्यक्रम में सुरेंद्र लाल आर्य, गीता रावत शाह, नेत्र सिंह रावत, जनार्दन ध्यानी, सुदीप बौंठियाल, शूरबीर खेतवाल, विनय किशोर रावत, डा. शील सौरभ और कृष्णा सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।