समाज को नशा मुक्त बनाने का लिया संकल्प
ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से आयोजित की गई गोष्ठी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से युवा पीढ़ी में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और हमारा दायित्व विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। इस दौरान सदस्यों ने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाने का संकल्प लिया।
गोष्ठी का आरंभ मुख्य अतिथि यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष डा. शक्तिशैल कपरवाण और सर्वोदयी सेविका शशिप्रभा रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच अध्यक्ष प्रवेश नवानी ने वर्तमान समय में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने लिए ठोस नीति बनाने की मांग की। मुख्य अतिथि डा. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि राजस्व प्राप्ति के लिए सरकार जगह-जगह पर ठेके खोल रही है। वहीं दूसरी ओर तस्करी के माध्यम से भी युवाओं को शराब व नशीले पदार्थ उपलब्ध हो रहे हैं। सरकार तस्करों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। तस्करों ने युवाओं को अपना साफ्ट टारगेट बना रखा है। युवा भी नशीले पदार्थों के आदि बनकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। वक्ताओं ने सरकार से इस संबध में ठोस नीति बनाने की मांग की। गोष्ठी में जेपी बुड़ाकोटी, प्रकाश कोठारी, वरूण भदोला, सुरेंद्र लाल आर्य, राजेंद्र जजेड़ी, सीपी नैथानी, चंद्र दत्त गौड़ और सीपी डोबरियाल आदि थे।