धर्म व संस्कृति के संरक्षण का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक अद्र्धसैनिक सामाजिक संस्था के सदस्यों ने धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया है। इस दौरान सदस्यों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर भी चर्चा की।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्शना नंद भारती ने समिति को धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित किया। कहा कि हमें अपने संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए कार्य करना चाहिए। अभिभावकों को अपने पाल्यों को बचपन से ही धर्म की जानकारी देनी चाहिए। कार्यक्रम में मशरूम गर्ल व उत्तरखंड की ब्रांड एंबेसडर दिव्या रावत ने भी भाग लिया। इस मौके पर संस्था की संरक्षक रीमा चौहान, अध्यक्ष प्रदीप बलूनी, आनंद बल्लभ घिल्डियाल, दिवाकर लखेड़ा, राकेश मोहन थपलियाल आदि मौजूद रहे।