शिक्षकों के हित में कार्य करने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी का पौड़ी मुख्यालय के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिले के शिक्षकों व जिला कार्यकारिणी द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाऊ के साथ बड़े उत्साह एवं गर्मजोशी से अभिवादन किया। इस दौरान सदस्यों ने शिक्षकों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि एक बड़ी जीत के साथ मेरी जिम्मेदारी और भी बड़ी हो गई है। मेरा पहला प्रयास होगा कि शिक्षकों के हित में एवं विभिन्न लंबित प्रकरणों के समाधान के लिए प्रयासरत रहूंगा। प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए राजकीय शिक्षक संघ एवं प्रदेश के तमाम संगठन जो कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयासरत हैं सभी मिलकर एक मंच पर साथ आकर काम करने का प्रयास करेंगे और साथ ही सभी स्तरों पर पदोन्नति शीघ्र की जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि वे कार्यकारिणी की एकजुटता के साथ सभी प्रकरणों का निस्तारण के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्रदेश संयुक्त मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट ने भी कार्यकारिणी एवं शिक्षकों के सहयोग से सभी समस्याओं के समाधान करने का भरोसा दिलाया। प्रदेश कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण ने कहा कि एक लंबे समय बाद प्रदेश कार्यकारिणी निर्वाचित हुई है, इसलिए जो अपेक्षाएं शिक्षकों की कार्यकारिणी से उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली ने प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए कार्यों को शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में अभिनंदन पत्र के साथ साथ जनपद अध्यक्ष बलराज सिंह गुसाईं एवं मंत्री विजेंद्र सिंह बिष्ट ने भी अपने जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र प्रदेश कार्यकारिणी को सौंपा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पौड़ी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला संरक्षक जयदीप रावत, जनपद उपाध्यक्ष मनोज काला, पूर्व जनपद अध्यक्ष मेहरबान सिंह भंडारी, पूर्व मंडलीय मंत्री देवेंद्र सिंह रावत, पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, भवान सिंह नेगी, संग्राम सिंह नेगी, पदमेंद्र सिंह रौथाण, जयकृत भंडारी, भरत बुटोला, पंकज मुयाल, राकेश भारती, सत्येंद्र राणा, गजेंद्र रावत, विजेंद्र तोमर, संजय सिंह रावत, शिक्षा रावत, राकेश मोहन कंडारी, जसपाल गुसाईं, देवेंद्र सिंह रावत, मनमोहन सिंह विष्ट, राजेंद्र गैरोला, उषा रावत, पार्वती ध्यानी आदि शामिल रहे।