रिर्जोट संचालकों ने किया सरकारी भूमि का कब्जा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दुगड्डा-लैंसडौन के बीच सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले रिर्जोट स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि रिर्जोट स्वामियों ने नदी पर भी कब्जा किया हुआ है।
कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव प्रवेश रावत ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि दुगड्डा-लैंसडौन के मध्य नियमों का उल्लंघन कर रिर्जोट निर्माण करवाए गए हैं। यही नहीं नदी व राजस्व भूमि का अधिकांश भाग भी कब्जा किया गया है। स्थानीय वासी समय-समय पर समस्या से अधिकारियों को अवगत भी करवा चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।