कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया
अल्मोड़ा। नगर के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सालय के कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। जीडी बिरला स्कूल रानीखेत स्टुडेंट्स एल्युमिनाई की तरफ से स्व. धीरेंद्र सिंह माहरा की स्मृति में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में चिकित्सा स्टाफ के 42 सदस्यों को सम्मान स्वरूप प्रशस्तिपत्र तथा 25-25 सौ की नकद राशि प्रदान की गई। सम्मान देते हुए मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की सराहना व हौसला अफजाई भी की। चिकित्सालय में आयोजित एक सादे सम्मान कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने पिछले एक साल से कोविड महामारी में निष्ठापूर्वक सेवाएं दे रहे अस्पताल के वार्ड ब्वाय, आया, चालक, लैब तकनीशियन सहित कुल चिकित्सा स्टाफ के कुल 42 सदस्यों को सम्मानित किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी शुभम अग्रवाल तथा जीडी बिरला स्कूल रानीखेत स्टुडेंट्स एल्युमिनाई 2010 बैच के सहयोग से चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स के प्रशस्तिपत्र व 25-25 सौ की नकद धनराशि प्रदान की। सम्मान स्व. धीरेंद्र सिंह माहरा की स्मृति में दिए गए। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अपूर्वा ने इस मौके पर फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के तौर चिकित्सकों व चिकित्सा स्टाफ के कार्यों की खूब सराहना भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. केके पांडे व संचालन डॉ. दीप प्रकाश पार्की ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद गड़कोटी, बिरला स्कूल की शिक्षिका अनंदिता रोजदार, पूर्व छात्र हर्षित आदि मौजूद रहे।