नवोदय विद्यालय में चयन होने पर छात्रों का सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सतपुली स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर स्कूल की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।
वैष्णवी ध्यानी, विशाल चौहान का जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण और प्रशांत सिंह रावत का जवाहर नवोदय विद्यालय संतूधार में कक्षा छह में चयन हुआ है। विद्यालय के प्रबंधक गिरीश खुगशाल ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए शिक्षा ही नहीं खेलों सहित अन्य प्रतियोगिताओं के लिए स्कूल द्वारा लगातार कार्य किया जाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना लिंग्वाल ने बताया कि चयनित होने वाले बच्चों पर शिक्षकों के द्वारा काफी मेहनत की जाती है, जिसका परिणाम बच्चों के चयन होने पर दिखता है। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया। इस दौरान अभिभावक सीमा देवी, शान्ति देवी, विपिन सुंद्रियाल, संगीता देवी, उषा धस्माना, गीता देवी, आनंद सिंह, पुष्पेंद्र राणा, डब्बल सिंह मियां, अध्यापक मुकेश कुमार, सौरभ, सुनीता लखेड़ा, कल्पना, ज्योति, संतोषी, उमा, रूचिता, मीनू, शोभा, सुनीता बिष्ट, कुलदीप, जयकृत, किरन आदि मौजूद रहे।