दिव्यांगों को सहकारी समिति में सौंपी जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सहकारिता विभाग जिले के दिव्यांगों को सहकारिता से जोड़ने का काम कर रहा है। जिले के जिला सहायक निबंधक पान सिंह राणा द्वारा दिव्यांग कांता प्रसाद, प्रीतम, यशपाल सिंह को सहकारी समिति का सदस्य बनाते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही सहकारिता के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। बताया कि किसान, साधन सहकारी समिति लि, नांदलसू में भी दिव्यांगों को सदस्य बनाया जा रहा है। साथ ही सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किये जाने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर सहकारी निरीक्षक प्रेम कुमार, एडीओ राकेश कुमार आदि शामिल रहे।