श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के नियंता बोर्ड में कुल 19 शिक्षकों को जगह मिली है। मुख्य नियंता प्रो. एससी सती की संस्तुति और कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण के अनुमोदन पर संकाय सदस्यों को नियंता बोर्ड में विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई हैं। मुख्य नियंता प्रो. एससी सती ने बताया कि वनस्पति एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के डा. बीएस भंडारी को डिप्टी प्रोक्टर का कार्य भार सौंपा गया है, जबकि डा. अनुजा, डा. ब्रिजेश गांगिल, डा. सुरेंद्र कुमार, डा. हिरण्मय राय, डा. योगेंद्र प्रताप, डा. डीके राणा, डा. देवेंद्र सिंह, डा. मनीषा निगम, डा. राकेश नेगी, डा. तेजपाल बिष्ट, डा. अनूप सेमवाल, डा. भैरव शर्मा, डा. नितीश, डा. शिखा, डा. आनंद कुमार, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. रूकमणि, डा. गांधी को सहायक नियंता पद का कार्यभार सौंपा गया है। (एजेंसी)