अवधेश अग्रवाल और कुलदीप अग्रवाल को मिली जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप अग्रवाल को कानूनी सलाहकार, चार्टट एकाउंटेंट अवधेश अग्रवाल को आडिटर एवं श्रीमती मीरा रौतेला को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया। बैठक में जुलाई माह में जन्में संगठन के 27 सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
मंगलवार को आयोजित बैठक में संगठन के महासचिव रामकुमार अग्रवाल ने क्षेत्रीय स्तर पर गठित होने वाली समितियों में संयोजक और सह संयोजक नियुक्त करने, समितियों की बैठकों पर होने वाले समस्त व्यय की आपूर्ति केंद्रीय कार्यालय द्वारा वहन करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से पास किया। बैठक में ले. कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलाल खंतवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, भगवती कंडवाल, प्रवेश चंद्र, दिनेश ध्यानी, विजय लखेड़ा, जर्नाधन ध्यानी, प्रदीप अग्रवाल, जगदीश राणा, एसपी थपलियाल, रिपुदमन बिष्ट, श्रीकृष्ण सिंघानिया, एमएम उपाध्याय, गजेंद्र मोहन धस्माना, सतीश ध्यानी, केएस बिष्ट, प्रकाश चंद, प्रकाश जदली आदि मौजूद थे।