कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए सीएमओ को सौंपी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी

Spread the love

टिहरी : जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान मतदान ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों व सुरक्षा कार्मिकों को कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान किये जाने को सीएमओ डॉ. मनु जैन को नोडल अधिकारी नामित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सीएमओ डॉ. मनु जैन को मतदान ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों व सुरक्षा कार्मिकों को कैशलेश मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान किए जाने को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश देते हुए जनपद के समस्त राजकीय या इन्पैनल्ड अस्पतालों की मैपिंग करते हुए मतदान ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को जरूरत के अनुरूप चिकित्सकीय सुविधा बिना किसी विलम्ब के प्राथमिकता के आधार पर कैशलैस तरीके से सुनिश्चित करवाने को कहा। लोक सभा सामान्य निर्वाचन में तैनात ऐसे कार्मिक जिनके पास चिकित्सा सुविधा को कोई कार्ड (गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सीजीएचएस, ईसीएचएस) न हो। उनको निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र के आधार पर निर्वाचन कार्य सम्पादित कराये जाने के दौरान घातक चोट या बीमारी की स्थिति में प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी विलम्ब के समीपवर्ती राजकीय चिकित्सालय या इन्पैनल्ड अस्तपाल या स्पेशिलिटी अस्तपाल में उपचार प्रदान किया जायेगा। कैशलेश ट्रीटमेंट की सुविधा पर होने वाले व्यय का भुगतान नियमानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नियमानुसार करेगा। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *