रेस्टारेंट में शराब पिलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने रेस्टारेंट में शराब पिलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। सीओ महेश चंद्र जोशी ने बताया कि मादक पदार्थो की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के लिए जिले में पुलिस का व्यापक अभियान चल रहा है। जिसके तहत कोतवली पुलिस ने नगर में एसओजी प्रभारी एसआई कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सिनौला धारे के पास रेस्टारेंट में शराब की अवैध बिक्री होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रेस्टोरेंट में छापा मारा। छापे के समय भी रेस्टोरेंट संचालक भवान राम पुत्र दीवान राम, निवासी बानरी, मंडलसेरा ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोस रहा था। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार किया और कोतवाली लाई। जहां उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम में एसआई दीपक बिष्ट, आरक्षी राजेश भट्ट, नरेंद्र गोस्वामी (सभी एसओजी) टीम के सदस्य शामिल रहे।