अल्मोड़ा। सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति ने पालिका सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने नगर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। साथ ही समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग उठाई। शनिवार को वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा की मुख्य बाजार में किसी भी स्थान पर वरिष्ठ नागरिकों के विश्राम की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि रैमजे के सामने बने पार्क को भी बंद कर दिया है। जिससे दिक्कतें और बढ़ गई हैं। वक्ताओं ने एक स्वर में पार्क को ठीक करा कर नैनीताल की तरह ही विश्राम स्थल बनाने, सड़क पर हो रहे वाहनों की सर्विसिंग को बंद करने, नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान करने आदि मांगें उठाई। बैठक की अध्यक्षता त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी ने की। यहां आरपी जोशी, टीएस कड़ाकोटी, महेश चंद्र आर्या, नारायण दत्त पांडे, गंगा सिंह फर्त्याल, हीरा सिंह, एएस कार्की, एनसी जोशी, एमबी साह, चंद्रशेखर सिंह सिराड़ी, पीएस नेगी, मोहन चंद्र पांडे रहे।