तपोवन से मलेथा तक वाहनों की आवाजाही की प्रतिबंधित
नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ पर लगातार बोल्डर और मलबा गिरने की स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन ने शुक्रवार को तपोवन से मलेथा तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबन्धित कर दी है। जिला प्रशासन ने आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है, स्थिति सामान्य होने तक हाईवे को यातायात हेतु पूरी तरह बंद किया गया है। डीएम टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को ऋषिकेश -बदरीनाथ राजमार्ग को जन सामान्य की आवाजाही के लिए जोखिम पूर्ण बताते हुये तपोवन-ऋषिकेश से मलेथा तक वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द करने का आदेश जारी किया गया। लगातार बारिश से राजमार्ग पर करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। एनएच द्वारा लगातार मलबा सफाई के बाबजूद मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है। ऋषिकेश देवप्रयाग के 70 किमी. क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही इससे काफी जोखिम भरी बनी हुई है। राजमार्ग पर शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, अटाली गंगा, व्यासी, कौड़ियाला, महादेव चटटी,तोताघाटी, साकनीधार, तीनधारा, धौलीधार, भरपूर, शिवमूर्ति, बेली मोड आदि स्थानों पर लगातार मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है। थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत लगातार वाहन चालकों से ऋषिकेश-बदरीनाथ सड़क मार्ग पर न आने की अपील करते आ रहे हैं। एनएच एई बीएन द्विवेदी ने राजमार्ग 58 को बन्द किये जाने को उचित बताया है। कहा आल वेदर रोड कटिंग से अगले दो वर्षो तक बारिश की स्थिति में भू स्खलन की स्थिति बनी रह सकती है। एनएच द्वारा राजमार्ग पर आ रहे मलबे व बोल्डरों को हटाने का काम तत्काल शुरू कर दिया गया है। बताया तपोवन से मलेथा तक के करीब 90 किमी. क्षेत्र देवप्रयाग तक हाईवे जगह-जगह काफी संवेदनशील बना है, सड़क कई स्थानों पर मलबा आया हुआ है, एनएच की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि हाईवे पर जल्द यातायात के लिये बहाल हो जाए।