जल्द जारी होगा पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दिया जायेगा। 8 जुलाई से शुरू हुई पीजी प्रवेश परीक्षाएं हरिद्वार, देहरादून, रूडकी, टिहरी, पौड़ी और श्रीनगर के परीक्षा केंद्रों में चार पालियों में संपन्न हुई। 8 जुलाई से 13 जुलाई तक 58 विषयों के लिए आयोजित की गई स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। पीजी प्रवेश परीक्षा में कुल 10325 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में 6741 छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में सम्मलित हुए थे। जबकि 3584 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें थे। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि गढ़वाल विवि का नूतन सत्र 2024-25 गुरूवार से शुरू हो गया है। परीक्षा परिणाम घोषित न होने से विवि में प्रवेश प्रक्रिया अभी अटकी हुई है, जबकि विवि ने प्रवेश को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली है। कहा कि पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए विवि प्रशासन जुटा हुआ है। एक हफ्ते के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। बताया कि एनटीए द्वारा सीयूईटी-यूजी के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने को लेकर एनटीए के उच्च अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। प्रो. नेगी ने कहा कि यदि परीक्षा परिणाम में देरी होती है तो विवि मेरिट के आधार पर प्रवेश देगा। वहीं गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरविंद कुमार ने बताया कि पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी एक हफ्ते के भीतर जारी कर दिया जायेगा। (एजेंसी)