रिटायर एयरफोर्स सैनिक की गोली मारकर हत्या

Spread the love

हरिद्वार(। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 62 वर्षीय मृतक की पहचान भगवान सिंह के रूप में हुई है, जो जमालपुर स्थित जेवीजी कॉलोनी के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, देर रात वह अपने बेटे के साथ एक शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार में लिफ्ट मांगी। कुछ दूरी चलने के बाद उसी व्यक्ति ने भगवान सिंह को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के वक्त कार में उनका बेटा भी साथ में था। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक बीती रात को भगवान सिंह और उनका 22 वर्षीय बेटा यशपाल बीती रात रोशनाबाद किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ज्वालापुर के पास जटवाड़ा पुल पर उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट लेने के लिए रोक लिया। कार में जगह होने के चलते उन्होंने अज्ञात शख्स को कार में बैठा लिया। थोड़ी दूर चलने के बाद कार में पीछे की तरफ बैठे बदमाश ने भगवान सिंह की सिर से सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलते ही बेटा अचानक घबरा गया और उसने कार के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। कार रुकते ही गोली मारने वाला बदमाश दरवाजा खोलकर अंधेरे में फरार हो गया। आनन-फानन में बेटे ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायल भगवान सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। देहरादून स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान भगवान सिंह ने दम तोड़ दिया। उधर अचानक इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बेटे के बताए अनुसार, फरार हुए बदमाश की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। उधर, हत्या के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अचानक हुई हत्या की वारदात के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि यह बीती रात की घटना है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक के बेटे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *