सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट जुयाल ने थामा हिमालय क्रांति पार्टी का दामन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, रैबासी कल्याण संस्था के संस्थापक एवं निदेशक और कोट ब्लाक के बालमणा गांव निवासी सेनि असिस्टेंट कमांडेंट रवींद्र प्रसाद जुयाल ने हिमालय क्रांति पार्टी का दामन थाम लिया है। कहा कि मैं अपनी पूरी क्षमता, अनुभव और समय को जनसेवा, संगठन विस्तार और नीति-निर्माण में समर्पित करूंगा। कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि हम सबके सामूहिक प्रयास, निष्ठा और पारर्दशी नेतृत्व से उत्तराखंड को राष्ट्र निर्माण में अग्रणी राज्य बनाने का स्वप्न अवश्य साकार होगा।
मंगलवार को पार्टी कार्यालय में अपने सर्मथकों के साथ पहुंचकर उन्होंने पार्टी के केंद्रीय और प्रांतीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व जिला कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह बिष्ट ने रवींद्र प्रसाद जुयाल व उनके समर्थकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कहा कि ऐसे बहुआयामी व्यक्तिव्त के धनी व्यक्ति के पार्टी में जुड़ने से उत्तराखंड जैसे सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में निश्चित रूप से सैनिकों, पूर्व सैनिकों में पार्टी के प्रति रुझान बढ़ेगा। जिला महासचिव पपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रवींद्र जुयाल के पार्टी में आने से अब सामान्य कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ रहा है और आम आदमी हिमालय क्रांति पार्टी में जुड़ने को तत्पर दिखाई दे रहा है। इस मौके पर बबीता देवी, अनूप पंवार, गजपाल सिंह रावत,पंकज कुमार, गबर सिंह रावत,जय नंद कोठारी, सुरेंद्र नेगी, विमला देवी,सुरेश चमोली, सोबन सिंह रावत, टीटू नेगी, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *