सेवानिवृत्त सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर का निधन
हल्द्वानी। सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर 75 वर्षीय ष्णानंद पांडे का बुधवार की रात निधन हो गया। गुरुवार को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के अधिकारियों की मौजूद्गी में सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मूलरूप से धारी तहसील क्षेत्र स्थित डालकन्या निवासी ष्णानंद पांडे वर्ष 2007 में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र सिलिगुड़ी में सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व भविष्य के लिए वह हल्द्वानी के कमलुवागांजा के नरसिंह तल्ला स्थिति मां गिरजा विहार में बस गए। काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। गुरुवार की सुबह रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर सीआरपीएफ ग्रुपकेंद्र काठगोदाम के अधिकारियों व जवानों ने श्रद्घांजलि अर्पित की। इस दौरान मृतक के बेटे सतीश व हिमांशु, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर महेश चंद्र जोशी, पूर्व डीआईजी बीएसएफ बीएस तोलिया, पूर्व डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ बीएस बोहरा, पूर्व एसआई सीआईएसएफ सोबन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।