सेवानिवृत्त कर्मचारी ने स्कूल प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
श्रीनगर गढ़वाल : देवप्रयाग विकासखंड के अंतर्गत भडोली गांव निवासी खुशाल सिंह कंडारी ने राजकीय इंटर कालेज सिंवलीधार प्रशासन पर मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में उन्होंने उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वे दफ्तरी पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन उनके सेवाकाल के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज सिंवालीधार में जमा की सेवा पंजिका को सेवानिवृत्त के बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को नहीं भिजवाया गया। इस कारण उन्हें पेंशन का पूरा लाभ नहीं मिला पाया है और उन्हें आर्थिक और मानसिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि उन्होंने कई बार सिंवालीधार इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य से निवेदन किया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रवीण भट्ट ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। (एजेंसी)