आकाशवाणी से सेवानिवृत्त कर्मचारी ने की आत्महत्या

Spread the love

ऋषिकेश(। आकाशवाणी से सेवानिवृत्त कर्मचारी ने चाकू से हाथ और गला काटने के साथ ही जहरीले पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस को बुजुर्ग का शव उनके घर से करीब 400 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला। मौके से पुलिस को सुसाइट नोट भी मिला हुआ जिसमें वृद्ध ने परिवार का ध्यान नहीं रख पाने का जिक्र करते हुए जीवनलीला समाप्त करने की बात कही। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 65 वर्षीय जगमोहन निवासी धर्मुचक, डोईवाल 23 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। अगले दिन उनके बेटे सचिन ने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुजुर्ग को पुलिस ढूंढ रही थी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को धर्मुचक में ही एक खेत में व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास किए तो पता चला कि वह जगमोहन का है। बुजुर्ग के गले और हाथ पर चाकू से कटे होने के निशान मिले। घटनास्थल से चाकू भी हुआ है। चूहे मारने की दवा का रैपर और सलफास की पुड़िया भी पुलिस को शव के पास मिली। परिजनों ने शिनाख्त के दौरान पुलिस को बताया कि शव के पास मिला चाकू उनके घर का है। एसआई सुनील नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का है। मौके से सुसाइट नोट भी मिला जिसमें वृद्ध ने परिवार का ध्यान नहीं रखने आदि बातों का जिक्र किया है। संभवत: उन्होंने खुद ही चाकू से गले व हाथ पर भी वार किया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरादून भेज दिया गया है। बताया कि जगमोहन आकाशवाणी देहरादून से पांच साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *