जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्यावरण संरक्षण व वनों की सुरक्षा के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति ने आगे आने का निर्णय लिया है। कहा वन हैं तो कल है इसी संकल्प के साथ समिति ने फायर सीजन में वन विभाग का सहयोग करने का भी निर्णय लिया है।
पनियाली स्थित अरण्य सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सेवानिवृत्त वनाधिकारी धीरजधर बछुवाण व दिनेश चंद्र घिल्डियाल ने किया। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक के एजेंडे पर चर्चा की गई। तत्पश्चात कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक किया। वक्ताओं ने कहा कि फायर सीजन में आमतौर पर वनों में आग की घटनाएं होती रहती है। वन विभाग के कर्मचारी भी वनों में लगी आग को बुझाने का भरसक प्रयास करते है। कहा कि ऐसी परिस्थितियों में जरूरत पड़ने पर सेवानिवृत्त कर्मचारी भी अपनी सेवा देने के लिए तैयार है। कोल्हूचौड़ में सफारी शुरू किए जाने पर खुशी वक्त की है। कहा कि सफारी खुल जाने से स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर चंद्रकिशोर असवाल, गणेश डोभाल, सुरेश मधवाल, अनिल कुकरेती मौजूद रहे।