एरियर भुगतान नहीं होने पर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों ने जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : न्यायालय के आदेश के बाद भी एरियर भुगतान नहीं होने पर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मचारी/पर्यवेक्षक/पर्यवेक्षिका/महिला/पुरुष संगठन ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि यदि जल्द एरियर भुगतान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन को मजबूर होगा।
सोमवार को व्यापार मंडल सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्ष गणेशी नेगी ने बताया कि वर्ष 2017 में न्यायालय ने शासन को समस्त सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों का एरियर भुगतान का आदेश दिया था। लेकिन, अब तक उन्हें एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि, वह इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैं। कहा कि यदि एक माह के भीतर एरियर का भुगतान नहीं हुआ तो वह एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर संगठन के मंत्री राजेंद्र सिंह रावत, शकुंतला रावत, सरस्वती रावत, सरोजनी रावत, शांति गौड़, तुलसी रावत, सीता ध्यानी, भारती रावत, माया कुंवर आदि मौजूद रहे।