जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्रोन्नत पर्यवेक्षक संयोजक मंडल ने लैंसडौन विधायक से उनके पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर का भुगतान कराने की मांग की।
विधायक दिलीप रावत को भेजे पत्र में संगठन की प्रदेश महामंत्री गणेशी नेगी ने कहा कि उनका एक मई 1995 से लेकर आठ नवंबर 2000 तक का एरियर भुगतान नहीं किया गया है। वे लंबे समय से उनके रुके हुए एरियर के भुगतान के लिए विभाग और शासन के चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज तक धनराशि आवंटित नहीं हुई है। उन्होंने विधायक से अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए उनका रुका हुआ एरियर दिलाने की मांग की।