नौ सेना के रिटायर लेफ्टिनेंट की ऑटो की टक्कर से मौत
देहरादून। नौ सेना के रिटायर लेफ्टिनेंट की ऑटो की टक्कर से मौत हो गई। उनके बेटे वायु सना के स्क्वाड्रन लीडर ने मामले में ऑटो चालक के खिलाफ प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कराया है।नौ सेना से बतौर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट रिटायर हुए विक्रम सिंह रावत झाझरा में जलवायु टावर सोसाइटी में रहते थे। बीते 22 जुलाई को शाम को वह सोसाइटी से बाहर घूमने निकले। इस दौरान एक ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। विक्रम सिंह को उपचार के लिए धूलकोट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। विक्रम सिंह रावत के बेटे वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर मनमोहन सिंह रावत ने हादसे को लेकर झाझरा चौकी में तहरीर दी। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि हादसे को लेकर पंजीकरण नंबर के आधार पर ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।